कोविड स्वास्थ्य सहायको ने काली पट्टी बांध कर जताया रोष
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय संगठन के आह्वान पर मुख्य मांगों को लेकर के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया। भटेवर स्वास्थ्य सहायक नरेंद्र मेघवाल ने बताया कि विभिन सीएचसी एवं पीएचसी पर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों द्वारा काली पट्टी बांधकर के सरकार से संविदा कर्मियों में शामिल करने की मांग की गई ।
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना टीकाकरण, क्षेत्र की सर्वे, घर-घर टीकाकरण सहित कई कार्यों में स्वास्थ्य सहायकों ने कार्य किया है लेकिन सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर के रोष व्याप्त है वही सरकार से जल्द मानदेय बढ़ाकर के 26500 के लिए मांग की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर पर स्वास्थ्य सहायको ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया। वही नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण से नर्सिंग कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं । इस दौरान नरेंद्र मेघवाल , दिलीप जाट , प्रवीण गोपावत सहित अन्य स्वास्थ्य सहायक उपस्थित थे।