कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सेटेलाइट अस्पताल में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया
कोविड स्वास्थ्य सहायक मुस्ताक खान ने बताया कि प्रदेश भर में हमारे साथी हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे हैं, जबकि हमारा वेतन स्थाई कर्मचारियों की तुलना में बेहद कम है। कर्मचारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को कैडर में शामिल करने, कर्मचारियों की सैलरी सात हजार के स्थान पर साढ़े छब्बीस हजार रूपए करने,एन एच एम में करने, सभी सहायकों का निःशुल्क बीमा कवर देने, सभी स्वास्थ्य कर्मियों का नाम सी एच ए से बदल कर स्टाफ सैंज द्वितीय रखा जाए आदि मांगें प्रेषित की है। इस मौके पर मुस्ताक खान,नरसी गुर्जर, दौलत गुर्जर,जुबेर, रजनीश,देवेश, संजय, ललित, मनोज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।