रैणी के पिनान सरकारी सीनियर स्कूल मे हुआ कोविड वैक्सीनेशन
प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना ने विधार्थियो को दी कोरोना गाईड लाईन की जानकारी
रैणी (अलवर, राजस्थान/महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी की सरकारी सीनियर स्कूल पिनान मे सोमवार को कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान मे रखते हुए 15 से 17 वर्ष के विधार्थियो को कोरोना टीका की प्रथम डोज के टीके लगवाए गये।
पिनान स्कूल के प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना ने मिडियाकर्मी महेश चन्द मीना को बताया गया कि सरकार द्वारा जारी आदेश 15 से 18 वर्ष के सभी नागरिको को टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी आदेश की अनुपालना मे सोमवार को कक्षा-12 वी तक के 15 से 17 वर्ष तक के विधार्थियो को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया।
प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि सोमवार को 200 विधार्थियो को कोविड-19 का प्रथम टीका लगवा दिया गया है और जो विधार्थी किसी कारणवश आज विधालय नही आए है उनको भी अति शीघ्र ही प्रथम डोज लगवा दी जावेगी।,इस दौरान प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ मौजूद रहा तथा सभी विधार्थियो को कोविड-19 की मौजूदा गाइड लाइन की जानकारी सभी विधार्थियो को दी गई।