गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंप आयोजित
गोविंदगढ़ (अलवर) अमित खेडापति
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 वेक्सिनेशन हेतु मेगा कैंप आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में आज उपखंड गोविंदगढ़ के सभी सीएचसी, पीएचसी, भारत निर्माण राजीव गाँधी केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित किये गया
उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 15000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद वैक्सीनेशन पर फाेकस बढ़ गया है। वैक्सीनेशन के लिए गांव में पहले ही अधिक से अधिक प्रचार कराया गया है जिसमें जिससे लोग अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाएं
वैक्सीनेशन में पहली डोज के साथ साथ दूसरी डोज का लक्ष्य और शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 11 दिसंबर को प्रशासन ने महाअभियान चलाया। जिसमें स्वयं उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर द्वारा सभी टीकाकरण बूथों का निरीक्षण किया गया और टीकाकरण को अधिक से अधिक करवाए जाने की दिशा निर्देश दिए गए
चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को कोविड 19 संक्रमण की संभावित खतरे से सुरक्षित करने एवं टीकाकरण से वंचित पात्र व्यक्तियों को टीकाकृत करने के लिए सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वा. केन्द्र सहित आंगनवाड़ी केंद्रों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रुपेन्द्र शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और कोशिश कर रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे