गौ भक्तों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सालय सहित अन्य समस्याओं को लेकर संभागीय आयुक्त सौपा ज्ञापन
दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी
दौसा (17 दिसंबर) दौसा जिला मुख्यालय पर आकस्मिक दौरे पर आए जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा को दोसा जिले के गौ भक्तों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पशु चिकित्सालय सरकारी गौशाला खोलने रोड पर लावारिस पशुओं की समस्या संबोधित ज्ञापन दिया गया केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि ज्ञापन में लालसोट रोड स्थित 5 करोड़ की लागत से बने राज्य के पहले सर्व सुविधायुक्त प्रथम पशु चिकित्सालय में 24 घण्टे पशु पक्षियों के उपचार इमरजेंसी,एक्सिडेंटल घायल पशु को भर्ती हेतु कोई सुविधाएं नहीं होने के कारण बन्द वार्ड को चालू करना,एक्सरे सोनोग्राफी मशीने की सुविधा, एक्सिडेंटल घायल पशु गोवंश उपचार हेतु 24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर जारी करने हेतु निवेदनकिया गया। नगर परिषद दौसा आयुक्त सुरेंद्र मीणा द्वारा प्रशासन से दोसा नगर परिषद की गौशाला कांजी हाउस निर्माण हेतु भूमि आंवटन का निवेदन किया था जो प्रशासन की उदासीनता के चलते भूमि आंवटन अभी तक लम्बित है अतः प्रशासन नगर परिषद दोसा को गौशाला हेतु भूमि आंवटित करे जिससे लावारिस गोवंश को जल्द आसरा मिलसके।आयुक्त सुरेंद्र मीणा द्वारा पूर्व में आयुक्त नगर परिषद प्रतापगढ़ रहते हुए वहां संचालित कामधेनु गौशाला शुरू कर उसका सफलतापूर्वक चलना एक जीता जागता उदहारण है। इस दौरान जयपुर सम्भागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने ज्ञापन लेते हुए प्रतिनिधियों से कहा की आप लोग अपने लिए नहीं मुंह पशु पक्षियों के रक्षा के लिए आए हो और इनको संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही का आवश्वासन दिया। इस दौरान समाजसेवी सुशील शर्मा,लक्ष्मण चौधरी,अशोक गुप्ता,मोहन लाल शर्मा,रूपनारायण मामोडिया,शिवचरण भंडाणा,कैलाश गोठड़ा,नवल खण्डेलवाल, सतीश शर्मा,ब्रजराज शर्मा सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे