अपराध को मिलकर रोका जावेगा , अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर नि:संदेह की जावेगी कार्रवाही

Jan 29, 2021 - 00:15
 0
अपराध को मिलकर रोका जावेगा , अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर नि:संदेह की जावेगी कार्रवाही
फोटो केपसन-बीपी२९०१पीए पहाड़ी थाने मे मिटिंग लेते एसपी

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) भरतपुर के जिला पुलिस अधिक्षक का पदभार सम्भालने के बाद गुरूवार को पहाड़ी थाने का दौरा किया। लोगो से रूबरू होकर की समस्याए सुन क्षेत्र के हालत जाने।अपराधीयो के खिलाफ कठोर कार्रवाही का आश्वसन दिया है। जिला पुलिस  देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने अपना परिचय विस्तार से बताते हुए कहॉ की हम सभी को गांवो मे होने वाले झगडो को आपसी भाईचारे से मिल बैठकर निपटारा करना चाहिए। झूठै मुकदमो से बचाना चाहिए। उमर गाजूका ने क्षेत्र में अवेध खनन ,ऑवरलोडिंग,  शिकायत करने पर झूठे मुकदमा दर्ज किए जाने तथा केशरी सिह आजाद ने क्षेत्र मे बेलगाम गौकसी, गोतस्तरी ,वाहन चोरी ,अवेध बसूली आदि के समस्या से अवगत कराते हुए चोकीयो पर पुलिस तैनात करने की मांग की है।जिनका मिलक समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
जिला पुलिस अधिक्षक ने  कहॉ की अपराध को मिलकर रोका जावेगा। जिसमे आमजन का सहयोग जरूरी हेै।उन्होने आमजन को स्पष्ट करते हुए कहॉ की अपराधी मोबाइल पर धमकी देर रहे। जिसकी आडियो मेरे पास आ रही है। ऐसे अपराधीयो का बख्सा नही जावेगा। जिला  पुलिस अधिक्षक  ने पत्रिका से बातचीत में खाकी  पर सफेद पोस हावी की बात को टालते हुए कहॉ की हमारा काम रूल ऑप को स्थापित करना है जो हमे सविंधान में मिलता है।जिसका सिन्द्वात उसका पालन कराने से अपराधियो मे भय आऐगा। जिला पुलिस अधिक्षक ने अधिकारी व पुलिस कर्मीयो की मिटिंग लेकर उनकी समस्या सुनी है। आवश्यक निर्देश दिऐ है। जिला पुलिस अधिक्षक एव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक का साफा बाध कर स्वागत किया गया।इस मोके पर उपखण्डाधिकारी संजय गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बुगलाल मीणा,सीओं प्रदीप कुमार यादव, थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, भाजपा के मनीष कुमार शर्मा, मनोज जैन, भग्गी, उमर खॉ गाजूका, बुध सिह सरपंच, हरि सिह अमजद खॉ फारूख आदि मोजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................