अपराधियों के हौसले बुलंद आपसी विवाद का निपटारा कराने गए थानेदार को मारी गोली, मौत
आगरा (उत्तरप्रदेश / शशि जायसवाल) उत्तर प्रदेश के आगरा में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं हाल ही में आगरा से विवाद को सुलझाने के लिए गए दरोगा को एक पक्ष ने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हम आपको बता दें कि आगरा के खंदौली थाने के एसआई प्रशांत कुमार नेहरा गांव में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे तो एक पक्ष ने सरेआम दरोगा को गोली मार दी गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस महकमे को मामले की जानकारी लगी तो मौके पर एडीजी सहित तमाम पुलिस अधिकारी एवं कई थानों की टीम मौके पर पहुंची चारों तरफ हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश जारी कर दी गई
बताया जा रहा है कि भाइयों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दरोगा अपने साथ एक सिपाही लेकर गए थे दोनों पक्षों के आपसी सहमति के लिए थानेदार द्वारा कहा गया इस बीच विपक्ष विश्वनाथ समझौता करने से इंकार कर दिया और उसने एसआई प्रशांत को गोली मार दी जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है