कांवट सीएचसी में टीकाकरण के लिए उमड़ी भींड, पर्याप्त वैक्सीन नहीं होने पर बैरंग लौटे युवा
कांवट (झुंझुनूं, राजस्थान) कोविड वैक्सीन टीकाकरण में रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाएं व पुरूषों सहित युवाओ की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह करीब सात बजे ही टीकाकरण केंद्र पर युवाओं सहित महिलाओं व पुरूषों की लंबी कतार लग गई। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों ने टोकन सिस्टम अपना कर टोकन वितरित कर भींड पर नियंत्रण किया गया । चिकित्सा प्रभारी डां.आरके शर्मा ने बताया कि सेंटर पर वैक्सीन के लिए आने वाले युवाओं को कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए मास्क लगाकर आने को कहा गया है। ताकि लोगों को सुरक्षात्मक उपाय के साथ टीका लगाने में किसी को परेशानी नहीं हो सके। वैक्सीन टीकाकरण में 18+320 व 45+100 लोगों के टीकाकरण किया गया। पर्याप्त वैक्सीन नहीं होने के कारण करीब 150 लोगों को बिगर टीकाकरण के वापस लौटना पड़ा।
- रिपोर्ट:- छोटेलाल सैनी