जम्मू कश्मीर में खूंखार आतंकवादी को मार गिराने वाले सीआरपीएफ के जवान कैलाश प्रसाद को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
सकट (अलवर, राजस्थान) गांव सकट बनी का बास निवासी वह 164 बटालियन सीआरपीएफ के जवान, हवलदार कैलाश प्रसाद मीणा को राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। कैलाश प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 सितंबर दो हजार अट्ठारह को जम्मू कश्मीर के गांव गागजगुंड पुलिस स्टेशन डोरु जिला अनंतनाग में आतंकवादी छुपाने की गुप्त सूचना मिलने के उपरांत 164 बटालियन के रि पु बल द्वारा एक तलाशी अभियान चलाया गया। चलाए गए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने अभियान दल पर भयंकर फायरिंग शुरू कर दी । हवलदार कैलाश प्रसाद मीणा ने अनुकरणीय नेतृत्व का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ श्याम की जीवन रक्षा के प्रति पूर्णतया बेपरवाह होकर नेतृत्वव पूर्वक रेंगते हुए आगे बढ़े और आतंकवादियों के बिल्कुल नजदीक पहुंचकर सटीक प्रहार करते हुए उन्हें निषप्रभावित कर दिया। सीआरपीएफ के जवान कैलाश प्रसाद मीणा के राष्ट्रपति वीरता पुलिस पदक से सम्मानित होने पर उनके गांव सकट बनी का बास में ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट