गोविंदगढ़ कस्बे से हटा कर्फ्यू ,आमजन ने ली राहत की सांस
गोविंदगढ़ कस्बे से हटा कर्फ्यू ,आमजन ने ली राहत की सांस ली है कर्फ्यू के कारण अत्यधिक बंदिशें लागू थी जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़। कस्बे में 20 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 2 जून को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर के द्वारा गोविंदगढ़ कस्बे में कर्फ्यू लगा गया कर्फ्यू एक आदेश जारी कर हटा दिया गया। गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 18 लोगों के सैंपल की जांच नेगेटिव आने के बाद जिलाधीश महोदय अलवर के द्वारा वार्ड नंबर 1 भारतीय स्कूल के पास गोविंदगढ़ जिला अलवर के चारों तरफ के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को हाई रिस्क जोन एवं 3 किलोमीटर आने वाले दायरे को बफर जोन घोषित किया गया था जिसे प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा तुरंत प्रभाव से प्रत्यय हरित (withdraw)की जाती हैं
इनका कहना :
जिला कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद सोमवार से गोविंदगढ़ तस्वीर की बाजार निकलेंगे सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सोशल डिस्टिंग की पालना करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलें तथा मुंह पर मास्क लगाकर रखें
अजय मेठी अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ गोविंदगढ़
गोविन्दगढ़ से कृष्णा सौलंकी की रिपोर्ट