बेटी बोझ नही वरदान है- शेखावत
दांतारामगढ़ (सीकर, राजस्थान/ प्रेमसिंह सैनी) हर्ष ग्राम में आयोजित सुकन्या समृद्धि शिविर में बोलते हुए डाक अधीक्षक गुमान सिंह शेखावत ने कहा कि बेटी जीवन का वरदान है, बेटी बोझ नही होती। शेखावत ने बताया कि सीकर जिले में बेटियों के लिये डाक विभाग विशेष अभियान चलाकर सुकन्या समृद्धि खाते का प्रचार प्रसार कर अभिभावकों को जागरूक करने का काम कर रहा है। दूर दराज के गांव में विभाग ऑडियो के माध्यम से जागरूकता का प्रयास कर रहा है। विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर बेटियों के खाते खोले जा रहे है। सरपंच रश्मि देवी ने शिविर में शिरकत करते हुए ग्राम की सभी 10 वर्ष तक कि बालिकाओं को सुकन्या खाते के माध्यम से जोड़ने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को सहायक सहायक अधीक्षक मनोज कुमार एवम डाक निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सैनी ने भी संबोधित किया। सैनी ने बताया कि शिविर में एक ही दिन में हर्ष ग्राम की 53 बेटियों के खाते खोले गये। इस अवसर पर मदन लाल पारीक, किशोर पारीक, ओम पारीक, प्रहलाद पारीक, रमेश कुमार शर्मा, लालचंद मीणा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।