ओउम मानव सेवा समिति की बैठक में विद्युत शवदाह गृह बनाने का निर्णय
भरतपुर जिले के बयाना उपखण्ड में सामाजिक सरोकारों से जुडी ओउम मानव सेवा समिती की बैठक अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यहां के ओउम शांतीवन शमशानगृह के रखरखाव, साफ सफाई, सौंदर्यकरण, व आवश्यक बदलावों एवं सुरक्षा उपायों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आधुनिक विधुत शवदाह गृह का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया। समिती के सक्रिय सदस्य किशनचंद गुप्ता व रूपेन्द्र शर्मा आदि ने बताया कि तेजी से कटते वनों व परम्परांगत ईधन की कमी को देखते हुए अब विधुत शवदाहगृह की बहुत की आवश्यकता है। बैठक में कुछ सदस्यों ने समिती की ओर से शवों को रखने के लिए उपलब्ध कराए गए दो बडे डीप फ्रिजों के मनमाने उपयोग पर भी नाराजगी जताई। यह डीपफ्रिज यहां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में लगवाए गए है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शमशान गृह में असमाजिक तत्वों की बढती गतिविधीयों व आए दिन क्षति पहुंचाने को लेकर पुलिस व नगरपालिका मंडल को शिकायत किए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाही नही होने पर भी नाराजगी जताते हुए असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही किए जाने की मांग की गई। बैठक में समिती के उपाध्यक्ष हेमचंद जैन कोषाध्यक्ष हृदय सुमन, राधेलाल शर्मा, सतीश गुप्ता, नत्थीलाल गुप्ता, जगजीवन व उदयसिंह आदि भी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- राजीव झालानी