भीलवाड़ा जिले को अकाल ग्रस्त घोषित कर पशुओं के चारा डिपो व किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान भीलवाड़ा जिले को अकाल ग्रस्त जिला घोषित करते हुए पशुओं के लिए चारा डिपो में पशु सेवा शिविर व किसानों के लिए विशेष सरकारी योजना बनाकर किसानों को राहत प्रदान करने एवं फसल खराबे की गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज जिला कलेक्टर को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया।।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि राजस्थान में 14 जिलों में सूखा पड़ा है जिसमें भीलवाड़ा भी सम्मिलित है यहां पर भी कम बारिश हुई है पिछले 1 महीने से जिस मात्रा में बारिश होनी चाहिए उस मात्रा में बारिश नहीं होने से फसलें खराब हो गई है फसलों में कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है इसके चलते 80% फसलें किसानों की खराब हो चुकी है फसलों के खराब होने से क्षेत्र के किसानों को बहुत भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हो चुका है किसानों ने कर्ज लेकर इस बार महंगे दामों में बीज खरीद कर बुवाई की थी वही फसलों में कई रोग लगने से खड़ी फसलें सूख गई है फसलों में रोग होने के चलते खेतों में बिना फलियों की मूंग उड़द ज्वार दलहन व सब्जियां की फसल खड़ी है वही जड़ गलन रोग का प्रकोप होने से खेती में फसल सूख गई है भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन में मांग की गई है कि पशुओं की भूख से मरने की स्थिति पैदा हो गई है इससे पशुओं के लिए भीलवाड़ा जिले के अंदर चारा डिपो में पशु सेवा शिविर आरंभ किए जाए जिले को तत्काल अकाल ग्रस्त जिला घोषित किया जाना चाहिए अकाल की स्थिति को देखते हुए किसानों के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर किसानों को सरकारी योजना में रोजगार का लाभ देकर राहत प्रदान की जाए ज्ञापन देने में किसान मोर्चा जिला महामंत्री गोवर्धन सिंह कटार जिला उपाध्यक्ष सांवरलाल योगी अंबा लाल शर्मा हरि सिंह लामरोड जिला मंत्री सांवर लाल गुर्जर जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप राजपुरोहित वरिष्ठ किसान नेता बालू लाल आचार्य भगवान लाल मेवाड़ा रामधन आचार्य मदन जोशी भगवत सिंह राणावत रामेश्वर जाट शिवराज शिवराज सेन भागचंद कुमावत पप्पू सिंह राणावत प्रेम दीप दमामी परमेश्वर गुर्जर सांवर लाल कुमावत पप्पू कुमावत जिला पदाधिकारियों बाबूलाल टाक, अंकुर बोरदीया आजाद शर्मा पूरण डीडवानिया इमरान कायमखानी जगदीश सेन लादू लाल गुर्जर जानकी लाल तेली घुमंतू प्रकोष्ठ राजकुमार मलावत भंवरलाल सपेरा द्वारका कोली लादू लाल गुर्जर गोपाल तेली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे