पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दीपक यादव राठ चैम्पियन और देव कौशिक बने लिटिल चैम्पियन

Apr 5, 2021 - 19:38
 0
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दीपक यादव राठ चैम्पियन और देव कौशिक बने लिटिल चैम्पियन

बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ढीस रोड पर स्थित जस्ट टु फीट जिम सैंटर पर रविवार सायं छ  बजे पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच ए़ंव प्रमुख समाजसेवी सुनील भारद्वाज, किसान मोर्चा के सुबेसिंह चौहान, मार्शल डिफेंस एकेडमी बहरोड़ के कुलदीप यादव, युवा नेता नरेंद्र यादव,ने विधिवत रुप से किया। जिसका रात्रि करीब 11 बजे समापन हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में राठ लिफ्टिंग चैम्पियन का प्रथम पुरस्कार का खिताब दीपक यादव (विजय सिंहपुरा) ने जीता। द्वितीय पुरस्कार अमन चौधरी (दुनवास) ए़ंव तृतीय पुरस्कार लोकेश भारद्वाज (बर्डोद) को मिला। वहीं कस्बा बर्डोद के देव कौशिक ने  लिटिल चैम्पियन का खिताब जीता। सभी विजेताओं ए़ंव प्रतियोगिता में संभागी प्रतियोगियों को जिम संचालकों द्वारा स्मृति चिन्ह, ट्रैक सुट, सहित प्रोटीन की खुराक दी गई। प्रतियोगिता में कस्बे सहित सोड़ावास, बहरोड़, नीमराना, शाहजहांपुर, सहित अन्य क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान निर्णायक मंडल के गोपाल सोनी (नेशनल पावर लिफ्टर रेफरी) देवेन्द्र यादव ( नेशनल पावर लिफ्टर रेफरी 2020 ) स्वर्ण भारत एकता मंच के अलवर मिडिया प्रभारी मनीष सोनी, जिम संचालक विकास शर्मा, नवीन सैनी, अजय कुमार, प्रदीप कौशिक, रवि सोनी, सहित जिम सैंटर से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................