गुटखा उधारी को लेकर हुई फायरिंग में घायल दीपचंद ने दिए पुलिस को बयान
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में मंगलवार दिनांक 17 अगस्त को हुई फायरिंग की घटना को लेकर घायल दुकानदार दीपचंद पुत्र राम सिंह उम्र 30 साल जाति मनिहार निवासी वार्ड नंबर 3 पेंड़का रोड जोकि फिलहाल अलवर वार्ड नंबर 2 वार्ड न सोलंकी हॉस्पिटल में भर्ती है पुलिस को बयान में बताया की मामा गुटका के पैसे नहीं देने को लेकर उसके पड़ोसी दुकानदार कलुआ पुत्र छज्जू जाती मीरासी व इमरान ने मारने की नियत से उसकी दुकान पर आकर अवैध कट्टे से उसके ऊपर फायर कर दिया जिसके चलते दीपचंद को छाती में गोली लगी है तथा उसके पड़ोसी जो दीपचंद को बचाने आए थे कृष्णकांत खंडेलवाल उनको भी पेट में गोली लगी है इसको लेकर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है घायल दीपचद ने बताया कि उसको इमरान के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई तथा उसके साथ आधा दर्जन से अधिक लोग आए फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके चलते मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी इमरान उसके पास से अवैध देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है लाल दोनों घायल एंड खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उनका सोलंकी अलवर में इलाज चल रहा है