वक्फ की जमीन पर पक्की कब्र को तोड़कर मंदिर बनाने पर आपसी माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़बास। ग्राम इस्माइलपुर में वक्फ की जमीन पर पक्की कब्रे तोड़कर मंदिर बनाने में आपसी माहौल को खराब करने की शिकायत को लेकर राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के पूर्व सदस्य जुबेर अहमद अलवरी के नेतृत्व में समाज के लोगो ने एसडीएम मुकुट सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम इस्माइलपुर में 2 बिस्वा जमीन तकिया कब्रिस्तान की है, जिसमें पक्की कब्रे एवं मकबरे नुमा खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है। आबादी के बीच में आने की वजह से खसरा नंबर खत्म हो गया, वर्तमान में कब्र तोड़ने के बाद भी अभी भी कुछ कब्रे मौजूद हैं । जिसमें इस्माइलपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र सुरेश कुमार लोगों के बहकावे में आकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही इस बात का पता समाज के लोगों को हुआ कि खैरथल, किशनगढ़ बास के कुछ असामाजिक तत्व यहां का माहौल खराब करना चाहते हैं एवं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला है, जिसमें यह दिखाया गया कि मुस्लिम समाज के लोग मंदिर में पूजा नहीं करने दे रहे हैं। इस बात को लेकर आपस में भाईचारा बिगड़ सकता है। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम मुकुट सिंह को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर मोहम्मद कासिम मेवाती जुबेर अहमद अलवरी शहाबुद्दीन जमशेद खान अब्दुल गफूर इलियास खान आदि लोग मौजूद रहे।
- गोल्ड़ी गरेवाल की रिपोर्ट