बालुई पत्थर के खनन पट्टे जारी करने की मांग
बयाना भरतपुर
बयाना 04 जून भाजयुमों के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रिषी बंसल व डॉ .रितु बनावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बयाना व रूपवास क्षेत्र में बालुई पत्थर के खनन पट्टे जारी करने व लम्बित पट्टों को स्वीकृति दिए जाने की मांग की है। पत्र में बताया है कि बयाना, रूपवास व वंशीपहाडपुर क्षेत्र में लाल व बादामी रंग के बालुई पत्थर की काफी खदानंे है।इस पत्थर की देश विदेश में विशेष पहचान व भारी मांग है।
आगरा व दिल्ली के लाल किले संसदभवन व राष्ट्रपति भवन जैसी अनेक विख्यात इमारतें इस पत्थर से बनी हुई है। सरकार व एनजीटी आदि विभागों की स्वीकृति के अभाव में यहां की यह पत्थर खदानें काफी समय से बंद होने से यहां के हजारों खदान मजदूर परिवार बेरोजगारी व भुखमरी के शिकार हो रहे है व अवैध खनन और खनन माफियाओं को बढावा मिल रहा है। जिससे सरकार को प्रतिवर्ष करोडों रूपए के राजस्व की हानि भी हो रही है। उन्होंने लंबित खनन पट्टों को स्वीकृति देने व सर्वे करवाकर गरीब पत्थर खनन श्रमिकों एवं इलाके के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार देकर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए इन्हें भी छोटे छोटे खनन पट्टे दिए जाने का सुझाव दिया है
बयाना संवाददाता राजीव झालानी