भीलवाड़ा में शांति पूर्ण तरीके से आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के बाहर की न्याय की मांग
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा में गत दिनों ख्यातनाम जैन मुनि की भव्य शोभा यात्रा के दौरान पार्श्वनाथ चंवलेश्वर अतिशय में दुर्घटना का शिकार हुए हाथी की हुई मौत को लेकर के मुआवजे की मांग करते हुए बुधवार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को न्याय नही मिलने की आशंका को लेकर आज सुबह हाथी वाले महात्माओ ने शांति पूर्ण तरीके से आर के कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के बाहर बैनर लगाकर शान्ति पूर्ण तरीके से विरोध प्रकट किया। बेनर के माध्यम से बताया गया की अहिंसा के पुजारी मौन क्यों है। अहिंसा का शाब्दिक अर्थ बताते हुए महात्माओं ने कहा की किसी भी प्राणी को तन, मन, कर्म, वचन व वाणी से नुकसान नहीं पहुंचना होता है व किसी भी प्राणी की हिंसा न करना यह अहिंसा है। इस दौरान हाथी के बदले हाथी या फिर मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।