जवाई बांध के पुर्नभरण की मांग ने पकड़ा जोर
सुमेरपुर (पाली,राजस्थान/ बरक़त खान) सुमेरपुर-जवाई सतत विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में जवाई पुनर्भरण योजना समेत विभिन्न समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र के तखतगढ़ कस्बे नाकचौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा कि जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा है। समय के साथ कई गांव व शहरों को इस बांध की योजना से जोड़ा गया। बांध की क्षमता बढ़ाने के लिए जवाई पुनर्भरण योजना कई सालो से लंबित है। वसुंधरा सरकार के समय 6000 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। लेकिन, सरकार बदलते ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब इस योजना को लागू करने के लिए सभी को राजनैतिक विचारधारा से दूर रहकर कार्य करना होगा। किसान नेता जब्बर सिंह तरवाड़ा ने कहा कि जवाई पुनर्भरण के लिए सभी को एकता दिखाने की जरूरत है। जब जाकर जवाई पुनर्भरण राजनीतिक पार्टियां विचार करेगी। कांग्रेस नेता देवाराम चौधरी ने कहा कि जवाई बांध पुनर्भरण को लेकर किसानों एवं आम जनता को एकता दिखाएंगे जब जाकर जवाई बांध पुनर्भरण योजना पर विचार करेंगी सरकार। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिवक्ता मनोज नामा, विक्रम सिंह,फतेह मोहम्मद, डायाराम मीना, करणसिंह, रामसिंह तंवर समेत कई किसान प्रवक्ताओं ने अपने संबोधन प्रकट किए। इस प्रदर्शन में सभी ने इस पाइपलाइन को आगे तक बढ़ाने का विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजू रावल, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार,वीराराम चौधरी,जवानमल माली, भीकमदास समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।