आम रास्ते पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग, उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका आसींद को सौंपा ज्ञापन
आमेसर (आसीन्द,भीलवाड़ा, राजस्थान/रामसुख मेघवंशी) आबादी हल्का गोविंदपुरा नगरपालिका आसींद जिला भीलवाड़ा ग्राम गोविंदपुरा के वार्ड नंबर 11 के वासियों के लिए आम रास्ता 40 से 50 वर्ष तक आने जाने का है वार्ड के शौकत पिता हारून मोहम्मद के मकान के पीछे से गोपाल पिता लादू रेगर के मकान तक रास्ते पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं उक्त रास्ते पर गांव के ही कुछ राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अपने प्रभाव का गलत उपयोग कर अतिक्रमण पर पक्का निर्माण करने पर उतारू हो रहे हैं जिसको हम वार्ड नंबर के 11 के वार्ड वासियों ने मना किया तो गाली गलौज करने लगे एवं लड़ाई झगड़ा लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए तथा अपने प्रभाव से पक्का निर्माण करने पर उतारू हो रहे हैं उक्त अतिक्रमण से मौके पर लड़ाई झगड़ा होने का खतरा बन रहा है जिससे शांति भंग होने का अंदेशा बना हुआ है तथा कभी भी जनहानि हो सकती हैं इसीलिए उपखंड अधिकारी महोदय एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय को वार्ड नंबर 11 गोपाल लाल रेगर ,राजमल रेगर, लोकेश कुमार, रामदेव, देवी लाल ,बाबू लाल बेरवा लोहार राजू लोहार एवं आदि वार्ड वासियों ने ज्ञापन देकर अवगत कराया गया।