खैरथल में आवासीय कॉलोनी में सड़क के बीचो-बीच बने सेप्टिक टैंक को हटाने की मांग, शिकायत बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 18 की आवासीय कॉलोनी की गलियों में बने सेप्टिक टैंक को हटवाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों की ओर से नगरपालिका के अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया था परंतु नगर पालिका में शिकायत दर्ज होने के बाद भी नगरपालिका के अधिकारियों ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते वार्ड वासियों में नगरपालिका के प्रति रोष पनपता जा रहा है विदित रहे कि वार्ड नंबर 18 की गलियों में एनसीआर योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन में भी सेप्टिक टैंक परेशानी का सबब बने हुए हैं सेप्टिक टैंक सड़क के बीचो-बीच बने होने के कारण पेयजल पाइप लाइन भी नहीं डल पा रही है जिसे वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा एवं वार्ड 18 के वार्ड वासी श्याम सुंदर शर्मा श्री प्रकाश तिवारी अरविंद शर्मा दिनेश शर्मा आदि वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर एवं उप जिला कलेक्टर किशनगढ़ बास को पत्र प्रेषित कर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में सड़क के बीचो-बीच बने सेप्टिक टैंक को हटाने की मांग की है