गोविंदगढ़ में बरकरार प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
कस्बेवासियों ने ठहराव करने के लिए रेलवे को दिया 60 दिन का समय
अलवर, राजस्थान
गोविंदगढ़। कस्बे में रविवार को ट्रैन संख्या 02403/04 व 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर गोविंदगढ़ रेल विकास समिति की ओर से स्टेशन मास्टर संतोष मीणा को जीएम तथा डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे स्पष्ठ शब्दो मे लिखा गया कि यदि प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन पर 60 दिनों के अंदर नही दिया जाएगा तो रेलवे को धरना तथा विरोध प्रदर्शन का सामना करना होगा या तो रेलवे गोविंदगढ़ में 60 दिनों के अंदर ठहराव दे नही तो कस्बेवासियों तथा छात्रों द्वारा हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा क्योंकि इस ट्रेन के ठहराव की मांग पिछले 7 वर्षो से की जा रही है और अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी के द्वारा जो ठहराव की अनुशंसा की गई थी उसे भी रेलवे द्वारा अनदेखा किया जा रहा है
कस्बेवासियों ने अपने पत्र में लिखा कि गोविंदगढ़ में 7 वर्षो से लगातार मांग की जा रही थी जिस पर कोई ध्यान नही दिया गया,क्योंकि अलवर-मथुरा रुट पर गोविंदगढ़ का यात्रीभार सबसे अव्वल है गोविंदगढ़ में सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव से यहा की इनकम हालांकि कम है जो सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव से तीन गुणा बढ़ जाएगी।और यदि अब 60 दिनों के अंदर रेलवे द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया तो सम्पूर्ण कस्बे तथा आस-पास के क्षेत्र द्वारा इस पर विरोध प्रदर्शन का भी किया जाएगा।
इस दौरान गोविंदगढ़ महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक सिंह तथा व्यापार मंडल सचिव नवल सैनी, एस.के.गौतम, गोपाला सोनी, मुकेश शर्मा, जतिन पंडित, महेंद्र सिंह, श्रीबाबूलाल मीना, सुनील गौतम, योगेश शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान कोरोनाकाल मे बरती जाने वाली सावधानियों को प्राथमिकता दी गयी।