आबादी बस्ती के पास निर्माणाधीन ईट भट्टे को बंद कराने की उठी मांग, विकास अधिकारी ने किया मौका मुआयना
भीलवाड़ा, राजस्थान
राजस्थान के भीलवाडा जिले की सहाडा तहसील की ग्राम पंचायत कोशिथल की बंजारा बस्ती (चतरपुरा) में आबादी भूमी के पास निर्माणाधिन ईट भट्टे के विरोध में गांव की जनता द्वारा प्रसाशन को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेगी ।
बार बार शिकायते मिलने पर मुद्दे की गम्भिरता को देखते सहाडा विकास अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा ने बस्ती के पाया बन रहे सरपंच के भाई सुरेंद्र कुमार के ईंट भट्टे एवं चारागाह से हो पिली मिट्टी के अवैध का मौका मुआयना किया और सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाने एवं अविलंब नियमानुसार कार्रवाई की बात कही। साथ सचिव लक्ष्मण सिंह को बंजारा बस्ती आबादी भूमी के नजदीक निर्माणाधिन ईट भट्टे की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए
इस दौरान पिओ बद्रीलाल, ग्राम विकास अधिकारी लक्षमण सिंह , पंचायत कार्मिक पिरू खा मन्सुरी , कोशिथल के भाजपा के क्रांन्तिकारी युवा नेता किशन सिंह , धन्नराज सरगरा, ओमप्रकाश सेन , सुरज बंजारा, अमरा बंजारा , समाज सेवक प्रहलाद सिंह , पन्ना बंजारा , सोनू बंजारा, मियाराम बंजारा व ग्रामीण युवा उपस्थिति रहे हैं ।
- जयंतीलाल कौशिथल की रिपोर्ट