भारी वाहनों को अन्यत्र रूट पर डायवर्ट करने की मांग, कोटकासिम सरपंच संघ ने सौपा ज्ञापन
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) जब से किसान आंदोलन के चलते भारी वाहनों को बहरोड़ से हरसौली बिबिरानी होते हुए कोटकासिम की तरफ से डायवर्ट किया गया है तब से क्षेत्र से गुजारने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से उठा है। ग्रामीण क्षेत्र का रोड और भारी वाहनों के गुजरने से रोड की हालत तो खराब हो ही गई साथ में रोज लगने वाले लंबे जाम के कारण क्षेत्र वासियों का भी रोड से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ी है।इसी को लेकर मंगलवार को कोटकासिम तहसील के सरपंच संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीना को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे भारी वाहनों को हरसौली बिबिरानी कोटकासिम रूट की बजाय तिजारा अलवर मेगा हाइवे से डायवर्ट करने की मांग रखी गई है। यदि इन वाहनों को परिवर्तित रूट से गुजर दिया जाए तो ग्रामीणों की समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है।