अवैध शराब की ब्रांच हटवाने की मांग, पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) नैहडा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सरपंच सहित क्षेत्रवासियो ने प्रतापगढ़ थाना में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन नैहडा क्षेत्र में लगातार पूर्व समय से अवैध शराब बिक्री का धंधा बना हुआ है जिस पर क्षेत्रवासियो पंचायत प्रतिनिधि नागरिकों के पूर्व में स्थानिय पुलिस प्रशासन को कार्यवाही के लिए अवगत कराने पर भी किसी प्रकार की रोकथाम नहीं की है। शनिवार को आखिरकार क्षेत्र मे अवैध शराब ठेके, कन्डेनर एवं बढ़ते आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के खिलाफ शनिवार को कालेड ग्रामपंचायत सरपंच मंजू देवी मीना, उपसरपंच सियाराम प्रजापत, वार्ड पंच राजेश, मनिषा मीना, रामराय, लक्ष्मीदेवी, प्यारीदेवी महावर, सेडूराम बैनाडा, रोहिताश, मुकेश खटीकएवं क्षेत्रवासियो ने कार्रवाई हेतु प्रतापगढ़ थाना में जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में आंधी -प्रतापगढ़ रोड के समपार ,कालेड पंचायत के विधालय रास्ता पर, समरा, जेतपुर- सिलिवाबडी, निटाटा में विभिन्न जगह शराब माफियाओं ने खोखे, कन्टेनरो स्थापित करके क्षेत्र में अंशाति अपराधिक मामलों को आये दिन पनाह दे रहे हैं। इस पर समस्त ग्राम पंचायतवासी नैहडा क्षेत्र के लोगों के अवैध शराब ठेके, खोखा दुकान को शीघ्र बंद ओर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
- रिपोर्ट- गोपेश शर्मा