स्वंय सहायता समूहो का बाकाया भुगतान कराने की मांग लेकर धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन
जयपुर (राजस्थान) अखिल राजस्थान महिला एंव बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनरतले समूह की आॅगनवांडी महिला मानदेय कर्मियाे ने स्वंय सहायता समूहाे की बाकाया राशि का भुगतान कराने की मांग काे लेकर जयपुर कलेक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और सीएम अशाेक गहलाेत के नाम जयपुर कलेक्टर काे ज्ञापन साैपा है।
इस दाैरान संघ के संस्थापक छाेटेलाल बुनकर,अलवर जिलाध्यक्ष तलेश शर्मा सहित समूह की आॅगनवाडी महिला ने दीपावली से पूर्व बकाया राशि का भुगतान नही हाेने पर आंदाेलन की चेतावनी दी है। वही ज्ञापन मे बताया की प्रदेश मे महिला बाल विकास विभाग के अधीनस्थ आॅगनवाडी केन्द्राे पर अल्प मार्जिन पर स्वयं सहायता समूह द्वारा पाेषाहार आपूर्ती का कार्य किया जा रहा है। परंतु उन्हे 7 माह से लेकर 12 माह तक का पाेषाहार आपूर्ति का भुगतान नही किया गया। वही ज्ञापन मे बताया की स्वंय सहायता समूह मे गरीब परिवाराे से तालुक रखने वाली महिलाए सम्मलित है। वही ज्ञापन मे बताया की 15-16 माह से पाेषाहार आपूर्ती की राशि का भुगतान नही हाेने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति संकट मे हाेना स्वाभाविक है। उक्त पाेषाहार साम्रगी उनके द्वारा बाजार से उठाकर आपूर्ति की गई है। वही स्वंय सहायता समूह का कहना की विभाग द्वारा समूहाे से अब आपूर्ती कराना भी बंद कर दिया है। समूह काे भुगतान किए बिना ही राशन डीलराे के माध्यम से पाेषाहार आपूर्ती का कार्य कराना आरंभ कर दिया है।
जिससे समूह से जुडी महिलाए आर्थिक संकट के साथ साथ बेराेजगार भी हाे गई है। महिला हित मे भुगतान कराते हुए भविष्य मे एसएचजी के माध्यम से पाेषाहार आपूर्ती कराने की मांग की। वही संघ के संस्थापक छाेटेलाल बुनकर व अलवर जिलाध्यक्ष लतेश शर्मा ने बताया की अलवर, कठूमर, लक्ष्मणगढ, हरसाना,उमरैण सहित धाैलापुर, रामगढ, चुरू, टाैक व खण्डार से महिलाए जयपुर पहुची। इस माैके संताेष जैन हरसाना, ब्लांक अध्यक्ष सीमा चाैधरी सहित सैकडाे महिलाए माैजूद रही