बेमौसम बरसात से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
अलावडा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) आजकल इन दिनों किसानों की फसल कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है ऐसे में आज की होने वाली बेमौसम बरसात से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। इन दिनों किसानों की सरसों की फसल 75% से अधिक कर चुकी है जोकि खेतों में और खलियानों में फसल कटी पड़ी है । इसी के साथ जो गेहूं भी पक्क कर तैयार है। ऐसे में होने वाली बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा किसानों की छह माह की मेहनत पर पानी फिर सकता है। इस कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है और फसल उठाने के चक्कर में महंगे दामों पर श्रमिकों से फसल कटाई करवा रहे हैं और अधिक्तर किसान देर रात तक भी खेतों में कार्य करने में लगे हुए हैं। आज शाम मिलकपुर,ललावंडी,रामगढ व आसपास में 15 से 20 मिनट तक दो बार मध्यम गति से बरसात आई है।