बढती करोना महामारी के बावजूद भी बार्डर पर बरती जा रही है लापरवाही
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) एक तरफ जिले में रोजाना करोना महामारी से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी हरियाणा सीमा बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है।
मीडिया कर्मी द्वारा हरियाणा सीमा का नजारा देखा तो पाया कि बसों में बैठे यात्रियों द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा और ना ही यात्रियों और वाहन चालको से से आरटीपीसीआर और जांच रिपोर्ट देखे बिना सीमा में बेखौफ प्रवेश कर रहे हैं।और अधिकतर वाहन चालकों के पास अलवर की विभिन्न हास्पिटल में रिश्तेदार अथवा पराजनों के भर्ती होने की। पर्चियां होना भी मिलीभगत और गडबडी के संकेत दे रहे हैं।गत दिनों जिला कलेक्टर महोदय भी बॉर्डर का निरीक्षण करने के लिए आए थे l और बॉर्डर पर कार्यरत कर्मचारियों को सख्ती से ड्यूटी करने का आदेश दिए थे l एसपी ने भी रात्रि 8 बजे बॉर्डर का निरीक्षण किया था l पुलिस कर्मियों को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे l उसके बावजूद भी बॉर्डर पर लापरवाही बरती जा रही है l चेकिंग के नाम पर कागज पूर्ति की जा रही है lअधिकारियों को बॉर्डर का निरीक्षण करने के लिए आते देख दिखावा करते हैं कर्मचारी!!!आज दोपहर में तहसीलदार घमण्डी लाल मीणा द्वारा हरियाणा सीमा पर राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखाने वाले दो वाहनों को वापस भेजा गया। और सोशियल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले 14 लोगों के चालान काट गए। सीमा पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बिना RTPCR रिपोर्ट देखे किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे।