शेषजी की डूंगरी पर नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, मांगी मन्नत
भंडारे में श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे के जमात में स्तिथ शेषनाग जी की डूंगरी पर नाग पंचमी के अवसर श्रद्धालुओं ने पानी के नारियल चढ़ा कर मन्नत मांगी। नाग पंचमी के पावन पर्व पर काफी दूरदराज से श्रद्धालुओं ने आकर शेष जी की डूंगरी पर धोक लगाई l इसी दौरान भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया l कोरोना के चलते 2 वर्ष से श्रद्धालु यहां आने के लिए तरस रहे थे लेकिन अबकी बार कोरोना का प्रभाव कम होने के कारण श्रद्धालु मंदिर पर आए और प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, भैरो सिंह ठेकेदार, गीदाराम सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, पवन कुमावत, दिनेश शर्मा, ललित सोनी, रामकिशोर पाना, ललित शर्मा व अनेक साधु संत मौजूद रहे।