बजरंगबली की शोभायात्रा में उमडे भक्तजन
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) ब्रम्हपुरी खरसाण गांव में शनिवार को महाप्रसादी का आयोजन हुआ । महाप्रसादी के तहत गांव में पिछले दिनो से कई प्रकार के धार्मिक आयोजन हो रहे है । इसी के तहत शनिवार दोहपर को गांव में बजरंगली की शोभायात्रा निकाली गई । गांव के सभी लोग महीला पुरूष , बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभुषा में सज धज कर हनुमानजी के मंदिर प्रागण में पहुचे । शौभायात्रा हनुमानजी मंदिर के यहा से शुरू हुई जो चारभुजा जी मंदिर , आणवरली, जुना कुआ, टेवटा चौक, अंबामाताजी मंदिर, महादेवजी मंदिर, धुणी चोराया, छोटे मंदिर होते हुए पुन: हनुमान जी मंदिर प्रांगण मे पहुचे वहा पर महाआरती कि गईं । महाआरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया । शाम को महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें गांव सहीत आस पास के मेनार, रुंडेडा , वाना, खेरोदा, बाठरडा खुर्द,गवारडी, बांसड़ा, पानेरियो की मादरी ,इन्दौर आदि स्थानों से मेहमान पहुचे। इससे पहले हनुमानजी मंदिर में आयोजनकर्ता रूपलाल मेनारिया कि ओर से हवन यज्ञ कीया गया कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियो मे खासा उत्साह देखा गया ।