झीलकावाडा कैलादेवी में पेयजल संकट माता के भक्त परेशान
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के प्रमुख धार्मिक व आस्था के केन्द्र श्रीकैलादेवी-झीलकावाडा में कई दिनो से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प होने से पेयजल संकट व्याप्त है। जिसके कारण वहां के वाशिन्दो सहित मंदिर में माता के दर्शनो के लिऐ आने वाले श्रद्वालुओ को भी बून्द बून्द पानी के लिऐ तरसना पड रहा है। इस पेयजल समस्या के निदान के लिऐ यहां के ग्रामीण व मंदिर आने वाले श्रद्वालु सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधियो तक गुहार लगा चुके है। तब भी समस्या का अभी तक कोई निदान नही हो सका है। बताया गया है कि मंदिर के पीछे कुछ बर्ष पूर्व सांसद निधि से लगवाये गये डीपबोर में खराबी आ जाने और भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने से यहां पेयजल समस्या खडी हो गइ्र है। और पेयजल आपूर्ति बन्द पडी है। इसके अलावा वहां के कालीसिल कुण्ड के पास कई लाख रूप्या की लागत से स्थापित की गई आकाशीय पेयजल टंकी योजना से पेयजल आपूर्ति भी तैनात कर्मचारियो की मनमानी व लापरवाही के कारण काफी समय से लडखडाई हुई है। इधर जलदाय विभाग के कनि0अभियन्ता मनोज चैधरी ने बताया कि नये टयूबवैल का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है फिर भी आवश्यकता को देखते हुऐ एक ठेकेदार से वहां गहरा टयूबवैल मशीन से खुदवाने का प्रयास किया गया। जो विफल रहा। फिर से दूसरी मशीन मंगवाकर टयूबबैल खुदवाने के प्रयास किये जाऐगे।