गुरु पूर्णिमा पर्व पर भक्तों ने गुरुदेव को तिलक लगाकर की पूजा
सकट (अलवर, राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर स्थित ब्रह्मलीन श्री यति दामोदर दास महाराज आश्रम में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आश्रम में बनी ब्रह्मलीन संत यति दामोदर दास महाराज के समाधि स्थल पर स्थापित प्रतिमा की पूजा अर्चना की और परिक्रमा करके आश्रम के महंत संत साईं राम महाराज का गुरु पूजन किया ।और उनके चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर में भजन कीर्तन किया। यहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यहां आसपास के गांव ढाणियों सहित अलवर जयपुर सीकर झुंझुनू सिकंदरा बांदीकुई राजगढ़ बसवा थानागाजी सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी, पं रामबाबू शर्मा ,अजय सिंह राजपूत , राजकुमार मीणा, राजेंद्र मीणा, रामेश्वर सैनी, लहरी सैनी ,मुरली सैनी ,सुल्तान सिंह राजपूत ,रामचंद्र मीणा, मुरल लाल मीणा, शिवदयाल मीणा, रामवतार सैनी,दुर्गेश राजपूत, मुरारी लाल मीणा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट