शादी करने के लिए आगरा से भागकर आई धोलपुर 16 साल की बालिका, नाबालिग प्रेमी की 1400 रुपए सैलरी सुन साथ रहने से किया इनकार
धौलपुर (राजस्थान) फेसबुक से शुरू हुई बातचीत इतनी बढ़ी कि दो नाबालिगों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला ले लिया। प्रेमी के साथ शादी करने के लिए आगरा की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से भागकर धौलपुर आ गई। लेकिन दोनों नाबालिगों के प्यार को बालक की कम सेलरी ने नफरत में बदल दिया और जीवन भर साथ रहने का फैसला बदलते हुए नाबालिग बालिका ने प्रेमी के साथ जाने से मना कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में देख चाइल्ड हेल्प लाइन में उन्हें बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर और बृजेश मुखरिया के समक्ष पेश किया, जहां से बालक को अम्बेडकर छात्रावास कोविड सेंटर और बालिका को चाइल्ड लाइन में प्रवेशित करवाया है। समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि बालिका आगरा जिले की रहने वाली है। वहीं बालक धौलपुर का निवासी है