हाडकपकपा देने वाली ठंड से छुट्टी धूजणी, लोग ले रहे अलाव का सहारा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जहां एक तरफ पूरे राजस्थान में ठंड का सितम जारी है lवहीं इन दिनों शेखावाटी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है l झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के धमोरा ग्राम पंचायत में ठंड के कारण फसलों को भी नुकसान होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है l वही लोग सुबह शाम धूप से बचने के लिए अलाव का सहारा भी ले रहे हैं l हाडकपकपा देने वाली ठंड से लोगों के धुजणी छूट रही है lसुबह शाम लोग गर्म कपड़ों में लदे नजर आ रहे हैं l वहीं लोग ठंड से बचने के लिए गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं l कड़ाके की ठंड के कारण शाम के समय लोग जल्दी ही अपने अपने घरों में दुबके नजर आते हैं ,l वहीं कुछ लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने की जुगत में लगे हैं l धनोरा ग्राम पंचायत के कैप्टन महावीर जाखड़, सुल्तान सिंह ,सर प्रमोद जाखड़, मनोज सिलोलिया, लोकेश जाखड़ ने बताया कि अबकी बार की ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रखा है l