फर्जी राशनकार्ड की एजेंसी दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी करने वाला प्रतापगढ़ का डिजिटल नटवरलाल गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी नटवर लाल आलोक मिश्रा निवासी इटोरी थाना लालगंज प्रतापगढ़ जिले का निवासी है जो कई लोगों से 10 से 15 लाख की वसूली करता था
राशन कार्ड बनाने की एजेंसी दिलाने के नाम पर कई जिलों से लगभग 4 करोड रुपए की ठगी को अंजाम दिया वही ठगी के खिलाफ गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंकित सिंह ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी ठगी के खिलाफ जांच पड़ताल में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न जिलों में फ्रॉड के बहुत सारे मुकदमे दर्ज है
आरोपी के ऊपर लालगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी जालसाजी हत्या लूटपाट दलित उत्पीड़न जैसी घटनाओं को लेकर ₹25000 इनाम घोषित किया था आरोपी लालगंज कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जो काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था
वही बुधवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो स्थानीय पुलिस तथा जिले की क्राइम ब्रांच सहित प्रयागराज STF टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबिश दी और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस द्वारा जालसाजी के ठग नटवरलाल की गिरफ्तारी की सूचना गुरुवार तक तेजी से चारों तरफ फैल गई
- रिपोर्ट- शशि जायसवाल