गंदा नाला पड़ा अवरूद्ध,मच्छर कर रहें अत्याचार ,जल्दी सुध ले लो स्थानिय जिम्मेंदार
बज्रबिहार काॅलोनी की जनता गंदा व दूषित ,प्रदूषित, अवरूद्ध पड़ा नाले की सुध लेने के बारे में पुकार कर रही है जिसकी वजह से जीना दूभर हो गया है
रैणी अलवर-
हमारी विनती सुनों सरकार,बज्रबिहारी काॅलोनी निवासी लगा रहें स्थानिय प्रशासन से गुहार,हो रहा हाल बेहाल
मैडम सुनों हमारी पुकार, हम हो रहें बीमार,हो रहा हाल बेहाल यह शब्द स्थानिय प्रशासन की उपखंड साहिबा स्नेहलता हरित के लिए लिखा गया हैं जिसमें बज्रबिहार काॅलोनी की जनता गंदा व दूषित ,प्रदूषित, अवरूद्ध पड़ा नाले की सुध लेने के बारे में पुकार कर रही है साथ ही एसडीएम रैणी सहित समस्त जिम्मेंदार प्रशासन से बंद नालें को चालू करवाकर राहत देने की गुहार बार- बार लगाई जा रही हैं लेकिन नींद में सोया स्थानिय प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी का भारी नुकसान वहाँ रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा हैं हाॅलाकी यह गंदा नाला उपखंड आफिस से महज 200 - 300 मीटर की दूरी पर बनी बज्रबिहार काँलोनी के बहार ही स्थित हैं
लेकिन अनदेखी बहरी सरकारी मेहमान बाजी के चलते सब नींद में सोये हुए हैं कई बार बज्रबिहार काॅलोनी ग्रामवाशियों की तरफ से स्थानिय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए लिखित पत्रों के माध्यम से अवगत भी कराया लेकिन सरकारी मेहमानों की सेहत पर वर्तमान हालात तक भी कोई असर नही दिखाई पड़ा हम आपको बता दे की रैणी नसियाजी तिराहे से परवैणी सड़क की तरफ जाने पर बज्रबिहार काँलोनी के ठीक नजीक ही काँफी समय से एक गंदा नाला जो की अवरूद्ध हालात में पड़ा हुआ हैं वहाँ रहने वाले काँलोनी वाशियों का घरों का पानी इस गंदे नालें में जाकर बंद हो जाता है जिसको आगे पानी निकलने का कोई मार्ग नही है जिसके चलते पानी वही जमा होकर भयंकर बीमारीयों को बुलावा दे रही हैं एक जगह गंदा पानी इकठ्ठा होने की वजय से पनपने वाले मच्छरों के काटने वाले जहरीले डंक से लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं कुछ लोगों ने लिखित पत्र में यह भी दर्शाया गया हैं की भारी भराव के चलते घरों में सीलन पहुंचने के कारण मकान कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं हाँलाकी अभी प्रशासन की तरफ से नाले को खुलवाने के लिए अभी तक किसी प्रकार का स्थाई रूप से समाधान नही किया हैं जब की लोग स्थानिय उपखंड अधिकारी से तुरंत सामाधान की मांग कर रहै हैं हालात यहाँ तक पहुंच गये हैं की लोग अपनी बातों को प्रशासन से मनवाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर अग्रिम आदोंलन तथा भूख हड़ताल करने जैसी भयंकर चेतावनी भी दे चुके हैं।अब देखना यह हैं की क्या नींद में सोया स्थानिय प्रशासन की आँखे नालें की कार्यवाही को लेकर खुलती है या नही या फिर जनता को ही इस विकट परिस्थति में प्रशासन को जगाना पड़ेगा।
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट