काॅलेज में भेदभाव प्राचार्य कक्ष में एबीवीपी द्वारा काटी जा रही फार्म जमा करने की रसीदे, एनएसयूआई ने किया हंगामा
भीलवाडा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय मंे प्राचार्य कक्ष में प्राचार्या की उपस्थिति में एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्र-छात्राआंे के परीक्षा फाॅर्म लेकर स्वयं रशीदंे काटते दिखने पर सभी छात्र-छात्राओं को एक समान अधिकार के तहत एकल खिड़की पर भी फाॅर्म जमा कराने को लेकर एन.एस.यू.आई. ने हंगामा किया। छात्रनेता विजेश खोईवाल ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में भी अब छात्र-छात्राआंे के साथ मतभेद किया जा रहा है। जब काॅलेज में फाॅर्म जमा कराने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है तो फिर प्राचार्या द्वारा ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ताआंे के चहेते के फाॅर्म की रसीदें सीधे प्राचार्य कक्ष में क्यों काटी जा रही को लेकर महाविद्यालय में छात्रहितांे के मध्यनजर छात्र-छात्राआंे के साथ भेदभाव नहीं करने की मांग की गई। विरोध करने वालों में छात्रनेता तिलकराज खटीक, छात्रसंघ सचिव मनोज खटीक, लविश चाष्टा, विजेश खटीक, राहुल देव, नीरज मल्होत्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।