सावंलेर गंाव मे रजिंश को लेकर बच्चो के झगडे से उपजा विवाद, तनाव स्थिति मे पूर्ण शांति
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) थाने के गांव सांवलेर में बुधवार को बच्चो के साथ मारपीट का विवाद गहराता जा रहा है। गांव मे तनाव पूर्ण शाति बनी हुई है।एक पक्ष ने दलित उत्पीडन की रिर्पोट नामजद दर्ज करा दी है। ग्रामीणो के अनुसार पंचायत के माध्यम से राजीनामा का प्रयास किया गया। राजीनामा विफल होने पर गुरूवार सुबह दोनो पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो गए है।जमकर दोनो पक्षो में पत्थराव हो गया। जिससे गांव तनाव पूर्ण शाङ्क्षत बनी हुई हेै। हालाकि पुलिस विवाद होने से इंकार कर रही है।जबकि एसडीएम संजय गोंयल व पुलिस उपाधिक्षक प्रदीप कुमार यादव, थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने दोनो पक्षो की समझाइस की है।
दोनो पक्ष पाबन्द- सावलेर निवासी एक पक्ष केउमरमोहम्मद,फारूक,पुत्र मोहब्बत, इरफान पुत्र उमरमोहम्मद,उसमान पुत्र नसरू,आसिफ पुत्र उसमान, इब्राहिम पुत्र रहमत, मौलाक पुत्र उम्मेद, निसार पुत्र मल्लाक,निज्जू पुत्र चांव खॉ, सददाम पुत्र मोहब्बत, युसुफ पुत्र उम्मर, अन्सार पुत्र उम्मर, मुरली पुत्र आसू, गब्बू पुत्र रहमत जातियान मेंव दूसरे पक्ष के निरंजन पुत्र महीलाल, शीशराम पुत्र रामा, देवी सिह पुत्र जुम्मा, धर्मपाल सिह पुत्र रूपचंद, परसाद पुत्र गब्दु,सोहन सिह पुत्र हसमल, महीलाल पुत्र रामफल, प्रेमंचंद पुत्र शिवलाल जाटव को 707/116 जा.फों के तहत पाबंद किया गया है।
दलित उत्पीडन का मामला दर्ज- पुलिस के अनुसार सावलेर निवासी निरंजन पुत्र महीलाल जाटव ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की उसका नावालिंग आरोस पुत्र को इरफान पुत्र उमर ने चुनावी रजिंश के कारण मारपीट करते हुए ला रहा था। मना करने पर गाली गलोच करते हुए घर चला गया। कुछ देर बाद इरफान अपने साथ उमरमोहम्मद, फारूक,अन्सार,युसुफ पुत्र मोहब्बत, मलाक पुत्र उम्मेद, इब्राहीम पुत्र रहमत, निस्तर पुत्र मलाक, हाथो मे बंदूक लाठी आदि हथियार लेकर मुझे जान से मारने की नियत से एक रायमशवरा कर रिहायशी घर मे घुस आए। पत्नि रेखा के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने कपडो से बेअदब करने घर मे तोडफोड व पत्थराव करने का आरोप लगाया है।
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी) का कहना है कि _ दोनो पक्षो की थाने पर समझाइस की गई।शाति बनाने के लिए कहॉ गया। क्योकि आज सुबह भी दोनो पक्ष आपस मे झगड बेठे।
सुनील कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी पहाडी) का कहना है कि- एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हेै ।जॉच की जा रही है।सीओ, एसडीएम ने दोनो पक्षो की समझाइस की है। एक पक्ष के 14 दूसरे पक्ष के 8लोगो को पाबंद किया गया है। ग्रामीणो को समझा दिया गया है यदि झगडा करेगे तो सख्ती से निपटा जावेगा। गांव में शाति बनी हुई है-