पेयजल समस्या से परेशान होकर बहरोड उपखण्ड अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए सौपा ज्ञापन

आज बहरोड उपखण्ड के नासरपुर गाव के नागरिकों ने पेयजल समस्या से परेशान होकर बहरोड उपखण्ड अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए सौपा ज्ञापन

Sep 10, 2020 - 23:30
 0
पेयजल समस्या से परेशान होकर  बहरोड उपखण्ड अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए सौपा ज्ञापन

बहरोड अलवर

 रामसिंहपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नासरपुर गाव की आबादी 1000 हजार के करीब है और गाव में एक ही सावर्जनिक नलकूप है ! जो बारिस का पानी जाने से बीस दिन से खराब पड़ा है ! गाव ने अपने स्तर पर ठीक करने का काफी प्रयास किया लेकिन अफल रहे गाव में महिलाए दूर - दूर से निजी ट्यूवेल से पानी लाती है ओर जिनके हाथ पढ़ने की कलम होनी चाहिए उसकी बजाय हाथ बाल्टी उठाये घूम रही है क्योकि गरीब है इसलिए पानी ही भरेगी अगर एक भी दिन ऊपर बैठे अधिकारी और नेताओं का पानी सप्लाई कट जावे तो उन्हें पता चले  लेकिन कौन सुनता है गरीबो की साहब एक हजार की आबादी पर सिर्फ एक ही ट्यूवेल  वह भी 20 दिन से खराब ओर गाव में एक भी सावर्जनिक टँकी नही है  अब देख लो कितनी विकट स्थिति होगी । लोग पानी प्राप्त करने के चक्कर मे कोरानाकाल मे सोशल डिस्टेंसिग भूल कर जीने की कोशिश कर रहे है

 लोगो को आशा है जल्दी ही समस्या का समाधान होगा ! ओर लोग निश्चिन्त  होकर लावणी का काम कर सकेंगे एवम बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे ! क्योंकि आशा पर तो दुनिया कायम है

बहरोड से योगेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow