श्रेष्ठ रहे प्रतियोगीयो को पुरष्कृत कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार किए वितरित
पुराना शहर माहेश्वरी सभा का सम्मान समारोह
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे प्रतियोगियों को रविवार को बड़े मंदिर की बगीची में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया समाज द्वारा दो वर्चुअल प्रतियोगिताएं रखी जिसमें तस्वीर सजाओ प्रतियोगिता एवं परिवार वेशभूषा प्रतियोगिता इन प्रतियोगिताओ में पुराना क्षेत्र में निवास करने वाले समाज जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कोरोना महामारी के चलते विगत दिनों महेश नवमी पर सभी परिवारों ने अपने घरों पर ही सजावट व आकर्षक वेशभूषा पहनकर व्हाट्सएप पर अपने दो फोटो व एक वीडियो भेजा जिसका निर्णयको ने प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया जिन्हें आज सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए सादगीपूर्ण कार्यक्रम में पुरस्कारों से नवाजा गया
सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती ने बताया कि भगवान महेश की तस्वीर सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चांदमल बहेड़िया, द्वितीय महेश बाहेती ,तृतीय विजय राठी को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर नगद पुरस्कार क्रमशः 1500, 1000, 500 का लिफाफा भेंट किया कार्यक्रम संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि पारिवारिक वेशभूषा सजावट प्रतियोगिता में प्रथम अशोक दरक ,द्वितीय राजेश पटवारी व तृतीय लोकेश समदानी को कार्यक्रम में नगद पुरस्कार क्रमशः
1100, 700, 500 एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया सभा मंत्री सत्यनारायण तोतला ने बताया कि सांत्वना पुरस्कार अशोक काबरा जयप्रकाश मूंदड़ा,निश्चल बहेडिया ,श्याम जागेटिया को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता का वर्चुअल रूप से व्हाट्सएप पर 8 निर्णयको ने निर्णय किए गए इस अवसर पर सभी अतिथियो का भगवान महेश का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर जगदीश प्रसाद कोगटा,रमेश राठी ,राकेश पटवारी, हरीश काबरा, ,प्रमोद डाड,कैलाश भदादा, रमेश बाहेती, विवेक समदानी, महावीर सांमरिया ,संपत माहेश्वरी, मधुसुदन बहेड़िया, लीला तोषनीवाल, उषा समदानी स्नेहलता पटवारी, शिव तोषनीवाल,श्रवण काबरा ,सुशील राठी, भेरूलाल डाड, शिव कुमार बिरला उपस्थित थे अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया