कोरोना के बचाव के लिए होम्योपैथिक गोलियों का वितरण
होम्योपैथिक की 3500 शीशियों दवा बाटी
भीलवाड़ा (अलवर, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक की गोलियां वितरण किया गया, इस दौरान समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 19 मई से चार दिवसीय होम्योपैथिक गोलियों का वितरण किया जा रहा है जिसमें 3500 शीशीयो में गोलियां भरकर वितरित की गई जिससे लगभग 10 हजार लोग लाभान्वित होंगे
होम्योपैथिक डॉक्टर किरण शर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक गोलियों से इम्यूनिटी पावर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है जिससे कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार है डॉ शर्मा के मार्गदर्शन में होम्योपैथिक दवा तैयार करवाई गई शर्मा ने बताया की 4 गोली दिन में ले व एक बार तीन दिन तक खाली पेट लेने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं समिति अध्यक्ष उदय लाल समदानी ने बताया कि गोलियां वृहद स्तर पर एमजीएच परिसर, चारभुजा मंदिर चौक , सांगानेरी गेट, कसारा बाजार ,शहीद चौक, आमलियों की बारी , मंगला चौक, माणिक्यनगर, चौराहों पर लोगों को समझा कर गोलियां दी गई वही सांगानेरी गेट चौराहा ,बस स्टैंड चौराहा पर पुलिसकर्मियों वआम लोगों को कोरोना के बचाव की होम्योपैथी गोलियां वितरित की गई समिति के होम्योपैथी गोलियां वितरित करने में कैलाश शर्मा, प्रेम सेन, ओम शर्मा अशोक दरक बलराम वैष्णव, दिनेश पटवारी, गोविंद सोमानी जगदीश ईनाणी, अंजना शर्मा ,सुभाष गर्ग, घनश्यामडाड, लादू लाल माली इत्यादि इस कार्य मे सहयोग कर रहे हैं।