रैंज स्तरीय वन महोत्सव व 71 वें पौधारोपण का जिला कलैक्टर ने किया शुभारंभ
रूपवास,भरतपुर
रूपवास 29 जुलाई। रैंज स्तरीय वन महोत्सव व 71 वें पौधारोपण कार्यक्रम के तहत भरतपुर के जिला कलैक्टर नथमल डिडेल ने गुरूवार को कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में पेड लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वहां 150 पेड लगाए गए। कार्यक्रम में उपजिला कलैक्टर कमलसिंह यादव पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर, तहसीलदार अलका श्रीवास्तव, ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ.रामअवतार शर्मा, थाना प्रभारी दीपक ओझा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलैक्टर ने विधालय परिसर में स्थापित किए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर व पेयजल सुविधा का भी शुभारंभ किया कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर भी लगवाए गए। वन महोत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कलैक्टर ने कहा कि पेड पौध,े जल, जंगल, जमीन व जानवर और सभी जीवों का प्र्यावरण संतुलन में विशेष योगदान होता है।
सभी जीवों के लिए प्राणवायु की भी विशेष आवश्यकता होती है। जो हमें पेडों से ही मिलती है। उन्होंने सभी पेडों के फल फूल व पत्तियों एवं औषधीय महत्वों के अलावा वैज्ञानिक व धार्मिक महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से उनका लालन पालन व देखभाल करने और प्रतिवर्ष अपने आसपास कम से कम दो दो पौधे लगाने का आव्हान किया। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन की आवश्यक रूप से पालना करने का भी आव्हान करते हुए कहा कि अगर लोगों ने लापरवाही नही छोडी तो फिर से एक बार सभी को महामारी के साथ ही लाॅकडाउन का भी सामना करने को तैयार रहना होगा।
- संवाददाता नरेन्द्र परमार की रिपोर्ट