बयाना अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह मे नवीन कार्यकारिणी को जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्दप्रकाश शर्मा ने पद की शपथ दिलाते हुऐ नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान बार काॅउसिंल के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि बार एवं बैंच के मध्य आपसी सामजंस्य व विश्वास जरूरी है इससे पक्षकारो को जल्दी व शुलभ न्याय मिलने में भी सुंगनता रहती है। उन्होने कहा कि संविधान व कानून को लोकतांत्रिक प्रणाली में सर्वाेच्य व उसकी पालना को अत्यावश्यक माना गया है तथा इसकी गरिमा को बनाऐ रखना हम सभी का कत्र्वय है। इस अवसर पर डीजे शर्मा ने नये अधिवक्ताओ को सुझाव देते हुऐ कहा कि वह कानून का नियमित अध्ययन करे। इसके अलावा उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के विभिन्न खास मुकदमो से सम्बन्धित फैसलो का भी अध्ययन करे। जिससे उन्हें कानून की गहनता और नये कानूनो का अनुभव होगा और उन्हें न्यायालय में अपना पक्ष प्रभावी रूप से रखने में सुलभता होगी। उन्होने वरिष्ठ अधिवक्ताओ को भी नये अधिवक्ताओ के साथ बैठकर अपने अनुभव साझा करने का सुझाव दिया। और कहा कि वह खुद भी साथ बैठने को तैयार है। शपथ ग्रहण समारोह में बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेशशर्मा,उपाध्यक्ष पप्पूधाकड,सचिव चन्द्रशेखरशर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश धाकड एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राकेश सैन आदि को उनके पद की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व अतिथियो का स्थानीय बार संघ की ओर से साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने प्रदेश के अधिवक्ताओ के हित में शुरू की गई विभिन्न रिलीफ एवं विकास योजनाओ पर प्रकाश डालते हुऐ बताया कि प्रदेश भर के अधिवक्ताओ की समस्याओ के समाधान व उत्थान के लिऐ बार कांउसिल की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे है। बार काउंसिल की ओर से सरकार के समक्ष भी कई प्रस्ताव भेजे गऐ है। इधर बयाना बारसंघ की ओर से जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर बयाना में पाॅक्सो न्यायालय, एससीएसटी न्यायालय आदि खोले जाने की मांग की। इस अवसर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमशंकरसिघल,भारतभूषण बंसल,गयालाल व चोबसिहं,सुन्दरलाल,अजीतसिहं,चन्द्रशेखरशर्मा,राजवीरसिहं व महेन्द्रभूषण वेदप्रकाश शर्मा, सत्येन्द्र गुप्ता, अशोक अग्रवाल, नरेन्द्र गुर्जर,मानसिहं,राजेश सैन, अनीता सैन,बन्टूधाकड,नीरज चैबे आदि मौजूद रहे।