जिला केसरी महिला पहलवान दीक्षा फौजदार का किया नागरिक अभिनंदन
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग (8 दिसंबर) ड़ीग उप खंड के गांव पूंछरी के लोठा में पूर्व सरपंच सुनील कुमार भूरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में गांव नगला दादू निवासी महिला पहलवान कुमारी दीक्षा फौजदार पुत्री देवेंद्र सिंह का महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भारत केसरी और राजस्थान केसरी में उपविजेता रहने तथा जिला केसरी प्रतियोगिता जीतने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा साफा बांधकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। दीक्षा फौजदार ने बताया कि वह बजरंग अखाड़ा व्यामशाला कोटा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान व कोच रविंद्र कुमार से 2 वर्षों से प्रशिक्षण ले रही हैं। होनहार पहलवान दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन और अपने माता पिता को दिया है। इस मौके पर सावई के सरपंच गजाधर, खेड़ा ब्राह्मण के सरपंच समय सिंह, बरौली के सरपंच जय सिंह, बहज के पूर्व सरपंच धर्मवीर फौजदार, तमरेर के पूर्व सरपंच पूरन सिंह, विजय सिंह निधि कुशवाह चरन लाल परमानंद शास्त्री आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।