जिला स्तरीय पचेक सिलाट रेफरी सेमिनार हुआ आयोजित

Sep 14, 2020 - 00:06
 0
जिला स्तरीय पचेक सिलाट रेफरी सेमिनार हुआ आयोजित

अलवर,राजस्थान 
बहरोड  - जिला स्तरीय पचेक सिलाट का जज एवं रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में इंटरनेशनल रेफरी पूर्ण मल जाट ने सभी प्रतिभागियों को पचेक सिलाट खेल के नियमों की जानकारी देकर उनका मूल्यांकन कर सम्मानित किया । साथ ही भारत गौरव भुवनेश सैनी ने भी खेल सम्बंध सभी जानकारी खेल रेफरी को दी एवम् उनको प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार (अंतरराष्ट्रीय पहलवान) ने की। विशिष्ट अतिथि अनुपमा शर्मा ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आज का युवा खेल के प्रति कम ध्यान दे रहा है जो कि उसके मानसिक और शारिरिक विकास के लिए जरूरी है। पचेक सिलात एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि यह खेल न केवल व्यक्तिगत विकास करता है बल्कि समाज के लोगो खेल के प्रति जागरूक भी करता है। खेल के महासचिव अमित कुमार ने इस खेल की महत्वता पर प्रकाश डाला। सेमिनार बहरोड़ के इंडियन स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया गया । मंच का संचालन गिर्राज प्रसाद सैनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के निदेशक घनश्याम, नागा, प्रदीप मीनाक्षी, तमन्ना, साक्षी, गुड्डू सहित बीस प्रतिभागी मौजूद रहे।

  • संवाददाता – योगेश शर्मा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow