दातागंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं

Sep 18, 2021 - 23:14
 0
दातागंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं

दातागंज (बदायूं/ उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की तहसील दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ  जिमसें में पीड़ित फरियादी अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ संकल्प शर्मा  ने पहुँच कर पीड़ितों की समस्या सुनकर  शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया शेष शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण कर अगवत करवाने के आदेश दिए। वही  डीएम बदायूँ दीपा रंजन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित लेखपालों से उनके आवंटित गांवों में ग्राम सभा की भूमि पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा होने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा किया जाता है और तहसील न्यायालय में धारा-67 के तहत सुनवाई अथवा अन्य किसी न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है, फिर भी ऐसे लोगों के विरूद्ध 107/116 के तहत कार्यवाही भी कराई जाए। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे आदि कार्याे के संबंध में जानकारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।एसएसपी बदायूँ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्ता से निस्तारण करें थाना परिसर में बने महिला/पुरूष शौचालय व थाना परिसर उसके आस पास डेंगू मलेरिया के प्रकोप के चलते उत्तम साफ सफाई रखे, उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने लेखपालों से कहा कि शिकायत चाहे समाधान दिवस में आए या आपको पीड़ित से सीधे तौर पर मिले, तुरंत निस्तारण होना चाहिए इस सम्बंध में लापरवाही बरतने वाले पर विभागी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह ने कहा कि सर्किल थाना प्रभारी गंभीरता से फरियादियों की समस्याएं सुने। वही तहसीलदार अशोक सैनी नायव तहसीलदार राजकुमार सिंह भी समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी आलाधिकारियों कर्मचारियों सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहें।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................