नजर मत डाल पाकिस्तान मेरी जमीं पर वरना 4 फिट जमी में दबा दूँगा:- गिरधर अद्भुत
अजमेर जिले के सावर पंचायत समिति केग्राम मेहरू कला में श्री अखाड़ा धाम सेवा समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के प्रारम्भ में संरक्षक अंनत पुरोहित, अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवम् सभी कवियों ने मा शारदे को दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन की शुरूआत की
सर्व प्रथम शाहपुरा से आई कवियत्री कुमारी सरोज ने मां वीणा कि प्रार्थना ,कर कवि सम्मेलन का आगाज किया, उसके बाद स्थानीय कवि यशवंत निहाल ने मा अलबेली हे ,ना सुलझे वो पहेली है।कविता से खूब तालियां बटोरी, जहाजपुर से आए राजू बेचारा,ने सास बहू की राड में राजू फस्यो बेचारो पढ़ खूब हसाया,बूंदी से आए कवि पुरषोत्तम शर्मा ने ,राम पर उंगली उठावो,
इन्हे दहेज देश से भगावो खूब तालियां बटोरी,बनेड़ा की धरा से आए कवि मुकेश जिंबा का चक्कर म जान पर आफत आगी में खूब हंसाया, नेंनवा से आए लक्ष्मण शर्मा ने बीच बजारा मिलेगी रे धीरे से मुस्कुरा गी ,राजस्थानी गीत से समा बांध दिया ,सरोज कुमारी ने बलम बिजी घणो राजस्थानी गीत से खूब हंसाया,कमलेश केकड़ी ने प्रिय अर्धांगिनी ,बात बात पर पैसे मांगनी से खूब तालियां बटोरी सवाई माधोपुर से आए कवि गिरधर अद्भुत ने संचालन किया एवम् ,नजर मत डाल पाकिस्तान मेरी जमी पे वरना जमा दूंगा चार फिट जमी में दबा दूंगा कविता पाठ से खूब वंदेमातम् के नारे लगवाए।अंत में लक्ष्मण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- रिपोर्ट :- बृजेश शर्मा