तम्बाकू गुटका सहित खाद्य सामग्रियों के वसूले जा रहे दुगने दाम, रोडवेज केंटीन सीज
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा रोडवेज बस स्टैंड पर जिला प्रशासन द्वारा जिला रसद अधिकारी के निर्देशन पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला प्रतिनिधि प्रवर्तन अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा द्वारा रोड़वेज परिसर स्थित कैंटीन पर कार्यवाही करते हुए कैंटीन को सीज कर दिया गया है। इस दौरान जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला ने बताया कि कैंटीन पर तंबाकू, सिगरेट की कालाबाजारी की जानकारी मिलने पर जांच कर कार्यवाही की गई। जिसमें सिगरेट तंबाकू पान मसाले की कालाबाजारी एवं खाद्य सामग्री से भी अधिक मूल्य पर वसूली जा रही थी। जिस पर रोडवेज परिसर स्थित छुट्टन लाल मारू की कैंटीन को सीज कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिले में तंबाकू पान मसाले को लेकर कर्फ्यू अवधि में विक्रेताओं द्वारा जरूरत से ज्यादा दाम वसूले जा कर कालाबाजारी को पनपाया जा रहा है। जिसे लेकर जिला रसद अधिकारी घोड़ेला द्वारा की गई कार्यवाही से कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप नजर आया है।