डॉ. पँवार ने सर्जरी करके निकाली तीन किलो वजनी ब्रैस्ट ट्यूमर
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा जिले निवासी एक महिला को लगभग एक डेढ़ साल से ब्रैस्ट ट्यूमर की तकलीफ से काफी परेशान थी, इसके लिये पहले एक दो जगह परामर्श व इलाज लिया ,परन्तु बीमारी की गमभीरता बढ़ती गयी जिससे परेशान होके वह भीलवाड़ा स्तिथ मेवाड़ हॉस्पिटल में दुरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ अभिषेक पँवार से परामर्श लिया, बीमारी की जटिलता को देखते हुये ,सभी जरूरी जाँचे करवाके, मरीज के परिजनों को इस जटिल सर्जरी के बारे में समझाया !हॉस्पिटल ओपेरेशनल,मैनेजर रोहित शर्मा ने बताया कि ,मरीज के परिजनों सहमति के पश्यात ,ये जटिल सर्जरी की गई जिसमें मरीज के लगभग 3 किलो वजनी ब्रैस्ट ट्यूमर,निकाल , मरीज को राहत दी गयी, सर्जरी के बाद मरीज अब स्वस्थ है, सर्जरी के दौरान दुरबीन सर्जन डॉ अभिषेक पँवार, निशचेतना डॉ नीलम वर्मा,डॉ मनोज सनाढ्य, जफर शेख, विष्णु शर्मा, इमरान, लोकेश अजय शोभाराम आदि उपस्थित थे!!