डॉ विजय मण्डोवरा को मिला मानद डाक्टरेट
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) समाज सेवी संस्था शुभेच्छा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवँ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय मण्डोवरा को पशु चिकित्सकिय जन स्वास्थ्य एवँ पेट एनिमल केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अमेरिकी संस्था विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया l यह सम्मान आयोग द्वारा अगस्त माह में आयोजित बैठक में दिया गया l डॉ विजय मंडोवरा को यह सम्मान उनके द्वारा विगत सत्रह वर्षों में बेजुबान जानवरो के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया l डॉ. मण्डोवरा ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना एक गौरव का विषय है एवँ निस्संदेह उत्साहित करने वाला है,
डॉ मण्डोवरा शुभेच्छा फाउंडेशन के माध्यम से विगत कई वर्षो से स्ट्रीट डॉग्स के लिए वैक्सीनेशन शिविर, स्वास्थ्य रक्षण शिविर, सर्दी से बचाव हेतु वार्मर वितरण शिविर, एडोप्ट ए देसी मुहीम आदि का आयोजन शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री साई एनिमल स्पेशलिटी क्लिनिक के माध्यम से करते आ रहे हैं एवँ भविष्य में स्ट्रीट डॉग्स के लिए नसबंदी शिविरों का आयोजन भी नगरपालिका के सहयोग से किए जाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं l इस अवसर पर उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों अनुपमा शर्मा, डॉ अर्चना शृंगी, संगीता शर्मा, नवीन गोयल, राजेश शर्मा, नितिन यादव, राकेश सैनी आदी का धन्यवाद ज्ञापित किया